छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
हरेली तिहार (Hareli Tihaar) के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने रायपुर स्थित आवास से मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ (Mukhyamantri Mahtari Nyay Rath) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और इस पहल की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।
रथ यात्रा को “बात ही अभिमान के, महिला मन के सम्मान के” के नारे के साथ झंडी दिखाकर रवाना किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग ने राज्य की महिलाओं को उनके संवैधानिक अधिकारों और कानूनों से अवगत कराने के उद्देश्य से न्याय रथ यात्रा की यह पहल की है।
रथ राज्य के सभी जिलों में यात्रा करेंगे और लघु फिल्मों, संदेशों और ब्रोशर के माध्यम से लोगों को महिलाओं के लिए कानूनी प्रावधानों और उनके संवैधानिक अधिकारों के बारे में जागरूक करेंगे।
लघु फिल्मों, संदेशों और ब्रोशर के माध्यम से महिलाओं के अधिकारों और संबंधित कानूनों के बारे में जानकारी फैलाई जाएगी।
प्रत्येक रथ में दो वकील होंगे, जो महिलाओं की शिकायतों को सुनेंगे और जानकारी और सलाह देंगे।
महिलाएं भी इन रथों के माध्यम से महिला आयोग को अपनी शिकायतों के समाधान के लिए आवेदन जमा कर सकेंगी।