क्वार (Kwar) पन बिजली परियोजना के निर्माण को मंजूरी 

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में चिनाब नदी पर 540 मेगावॉट की क्वार पन बिजली परियोजना (Kwar Hydro Electric Project) के लिये 4,526.12 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दे दी है।

  • इस परियोजना का क्रियान्वयन चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स प्रा. लि. (मेसर्स सीवीपीपीएल) करेगा, जो एनएचपीसी और जेकेएसपीडीसी की संयुक्त उपक्रम कंपनी है। इसमें 27 अप्रैल 2022 के हिसाब से दोनों कंपनियों का क्रमशः 51 प्रतिशत और 49 प्रतिशत का इक्विटी योगदान है। परियोजना द्वारा वार्षिक बिजली उत्पादन 90 प्रतिशत के बराबर या उससे अधिक होगा।
  • इस हिसाब से परियोजना 1975.54 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन करेगी।
  • क्वार पन बिजली परियोजना 54 महीनों की अवधि में पूरी हो जायेगी।
  • इस परियोजना से जो बिजली पैदा होगी, उससे ग्रिड को संतुलित रखने में मदद मिलेगी और बिजली आपूर्ति की स्थिति में भी सुधार होगा।

चिनाब नदी अन्य परियोजनाएँ

  • बगलिहार बांध भी जम्मू और कश्मीर के डोडा जिले में चिनाब नदी पर बनाया गया है।
  • दुलहस्ती, सलाल, पाकल दुल (चिनाब की सहायक नदी मरुसुदर पर), किरू और किरथाई-द्वितीय चिनाब नदी पर कुछ अन्य परियोजनाएं हैं।

चिनाब नदी उदगम

  • चिनाब नदी (या चंद्र भागा) दो धाराओं चंद्र और भागा के एक दूसरे के साथ संगम के बाद बनती है।
  • चंद्रा और भागा हिमाचल प्रदेश में लाहुल और स्पीति घाटी के हिमालयी छावनी में क्रमशः बारालाचा दर्रा के दक्षिण-पश्चिम और उत्तर-पश्चिम से निकलती हैं।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!