क्या है डिजिटल ज्योत (Digital Jyot) ?
स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए नई दिल्ली के सेंट्रल पार्क में सरकार द्वारा स्थापित एक “डिजिटल ज्योत” (Digital Jyot), वेबसाइट पर पोस्ट किए गए प्रत्येक मैसेज के साथ अधिक प्रकाशित होता जा रहा है।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 जुलाई, को “डिजिटल ज्योत” के बारे में ट्वीट किया था और लोगों से अपील की थी कि वे अपने संदेश digitaltribute.in पर भेजें ताकि ज्योत को उज्जवल बनाया जा सके। परियोजना से जुड़े लोगों के अनुसार 24 जुलाई, 2022 तक चौंतीस लाख मैसेज भेजे जा चुके हैं।
12 मार्च, 2022 को स्थापित, डिजिटल ज्योत, वेबसाइट पर जनता द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने वाले अधिक मैसेज पोस्ट किए जाने के साथ उज्जवल हो उठता है।
संस्कृति मंत्रालय के अनुसार, ‘उस प्रकाश का प्रतीक है जो हमारे जीवन को रोशन करता है। यह डिजिटल ज्योत हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के साहस, दृढ़ संकल्प से प्रेरित धातु के बने पुष्पों से घिरा हुआ है। आशा और सकारात्मकता के विचारों से प्रेरित ये पुष्प हमें अपनी प्रकृति से जोड़ते हैं।
स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में की गई पहल के एक भाग के रूप में सेंट्रल पार्क में एक स्क्रीन पर व्यक्तिगत संदेश भी चलाए जाते हैं।
अभी तक बीम लगभग 800 वाट का है और एक करोड़ मैसेज के साथ पूरी क्षमता 2,500 वाट का होगा। आकाश साफ होने पर “डिजिटल ज्योत” के बीम को 30 किमी दूर से देखा जा सकता है।