“कौशल्या मातृत्व योजना” (Kaushalya Matritva Yojana) की शुरुआत
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर “कौशल्या मातृत्व योजना” (Kaushalya Matritva Yojana) की शुरुआत की है।
- “कौशल्या मातृत्व योजना” के तहत द्वितीय पुत्री के जन्म पर महिलाओं को एक मुश्त 5000 की सहायता राशि दी जाएगी।
- राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर राजधानी रायपुर के बीटीआई मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन में सुरक्षित मातृत्व के लिए पांच हितग्राहियों को पांच-पांच हजार रुपए का चेक प्रदान कर कौशल्या मातृत्व योजना की शुरुआत की।
- योजना से बच्चियों के पालन-पोषण में मदद मिलेगी। राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़े उद्योगपतियों की तरह अब छत्तीसगढ़ की महिलाएं गोबर से पेंट, बिजली भी तैयार करेंगी और बिजली उत्पादन के साथ बिजली बेचने का काम कर महिलाएं पैसे भी कमाएंगी।