केंद्रीय विधि सचिव मेंदीरत्ता को दिल्ली उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया
पहली बार, केंद्रीय कानून सचिव अनूप कुमार मेंदीरत्ता को 25 फरवरी को दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया।
- दिल्ली उच्च न्यायिक सेवा से ताल्लुक रखने वाले श्री मेंदीरत्ता को उनकी वरिष्ठता के आधार पर न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।
- उन्हें 30 मार्च, 2023 तक अनुबंध के आधार पर नियुक्त किया गया है। रिपोर्टों के अनुसार, उनके नाम की सिफारिश हाल ही में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की थी।
- श्री मेंदीरत्ता पूर्वोत्तर जिले के कड़कड़डूमा के जिला और सत्र न्यायाधीश के रूप में कार्यरत थे, जब उन्हें अक्टूबर 2019 में विधि सचिव बनाया गया था।
- विधि सचिव के रूप में उनकी नियुक्ति भी परंपरा से हटकर थी। विधि सचिव का पद भारतीय विधि सेवा (ILS) संवर्ग से आने वाले अतिरिक्त सचिवों में से एक को पदोन्नत करके भरा जाता है परन्तु श्री मेंदीरत्ता तब सत्र न्यायाधीश थे ।
GS TIMES UPSC PRELIMS & MAINS CURRENT AFFAIRS BASED BASICS DAILY ONLINE TEST CLICK HERE
CLICK HERE DAILY CURRENT AFFAIRS QUIZ FOR STATE CIVIL SERVICES