कातालिन नोवाक-हंगरी की पहली महिला राष्ट्रपति

कातालिन नोवाक (Katalin Novák) को हंगरी की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है। उन्हें 10 मार्च को सांसदों से 137 वोट मिले, जो उनके विपक्षी प्रतिद्वंद्वी, अर्थशास्त्री पीटर रोना से 51 मत अधिक है।

  • 44 वर्षीय नोवाक लोकलुभावन प्रधान मंत्री विक्टर ओर्बन के एक वफादार समर्थक हैं और पूर्व में हंगरी के युवा और परिवार मंत्री के रूप में कार्यरत थीं।
  • नोवाक, ओर्बन की शासी दक्षिणपंथी फ़ाइड्ज़ पार्टी के सह-संस्थापक जेनोस एडर का स्थान लेंगी, जो 2012 से इस पद पर है।
  • एडर का कार्यकाल 10 मई को समाप्त होने के बाद कातालिन नोवाक पद ग्रहण करेंगी।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!