उदारशक्ति: भारतीय और मलेशिया वायु सेनाओं के बीच द्विपक्षीय युद्धाभ्यास
भारतीय वायु सेना और मलेशियायी वायुसेना (RMAF) के बीच ‘उदारशक्ति’ (Udarashakti) नामक द्विपक्षीय युद्धाभ्यास का आयोजन मलेशिया के कुआंतान एयरबेस में हो रहा है।
भारतीय वायु सेना Su-30 MKI और सी-17 विमानों के साथ युद्धाभ्यास में भाग ले रही है जबकि RMAF Su-30 MKIM विमान उड़ाएगी।
यह अभ्यास भारतीय वायुसेना के दल के सदस्यों को परस्पर युद्ध क्षमताओं पर चर्चा करते हुए RMAF के कुछ बेहतरीन पेशेवरों के साथ सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने और सीखने का अवसर भी प्रदान करेगा।
इस चार दिवसीय युद्धाभ्यास में दोनों वायु सेनाओं के बीच विभिन्न हवाई युद्ध अभ्यास आयोजित किए जाएंगे। उदारशक्ति अभ्यास मैत्री के लंबे समय से चले आ रहे बंधन को मजबूत करेगा और दोनों वायु सेनाओं के बीच रक्षा सहयोग के अवसरों में वृद्धि करेगा जिससे इस क्षेत्र में सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा।