अमेरिका में मेन्थॉल सिगरेट पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव किया गया
अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (US-FDA) ने 28 अप्रैल को मेन्थॉल (menthol) सिगरेट और फ्लेवर्ड सिगार पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव जारी किया है। इस प्रतिबन्ध का उद्देश्य न केवल अमेरिकी आबादी में धूम्रपान पर अंकुश लगाना है, बल्कि “तंबाकू से संबंधित स्वास्थ्य असमानताओं को कम करना” भी था।
- FDA ने कहा कि इन कदमों में तंबाकू उत्पाद के जलाने से बीमारी और मृत्यु दर को काफी कम करने की क्षमता है।
- एक रिपोर्ट के अनुसार श्वेत अमेरिकियों की तुलना में मेन्थॉल सिगरेट का अफ्रीकी अमेरिकी समुदाय में अत्यधिक उपभोग है।
- न्यूयॉर्क टाइम्स ने अमेरिकी सरकार के एक सर्वेक्षण के हवाले से कहा कि लगभग 85 प्रतिशत अफ्रीकी अमेरिकी मेन्थॉल सिगरेट पीते हैं, जबकि श्वेत अमेरिकी में यह दर 29 प्रतिशत है।
- इस प्रकार, एफडीए के इस कदम का कई लोगों द्वारा स्वागत किया गया है, और उनका कहना है अश्वेत आबादी में तंबाकू से संबंधित बीमारियों के बोझ को कम करने में मदद मिलेगी।
- हालाँकि, कुछ लोगों का कहना है कि इस कदम से धूम्रपान करने वाले अश्वेत अमेरिकियों के अपराध की ओर उन्मुख होने की आशंका है।
क्या है मेन्थॉल ?
- मेन्थॉल (menthol) पेपरमिंट और पुदीने जैसे अन्य पौधों में प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला एक रसायन है, लेकिन इसे लैब में भी बनाया जा सकता है।
- पहली बार 1920 और 1930 के दशक में तम्बाकू में शामिल किया गया, मेन्थॉल सिगरेट के धुएं की कठोरता और निकोटीन से होने वाली जलन को कम करता है।
- मेन्थॉल निकोटीन के नशे के प्रभाव को बढ़ाने के लिए मस्तिष्क में निकोटीन के साथ भी संपर्क करता है।
- जब साँस ली जाती है, तो मेन्थॉल सिगरेट के धुएं से वायुमार्ग के दर्द और जलन को कम कर सकता है और खाँसी को दबा सकता है, जिससे धूम्रपान करने वालों को अधिक आसानी से सांस लेने का भ्रम होता है।
- USFDA का कहना है कि मेन्थॉल लोगों के लिए धूम्रपान छोड़ना और भी मुश्किल बना देता है।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)