माचू पिचू (Machu Picchu)

पेरू में सरकार विरोधी विरोध प्रदर्शन के बाद ऐतिहासिक माचू पिचू (Machu Picchu) पर्यटन स्थल को आगंतुकों के लिए अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है।

माचू पिच्चू 15वीं सदी का इंका साम्राज्य का किला है जो 2,430 मीटर (7,970 फीट) पर्वत रिज पर दक्षिणी पेरू के पूर्वी कॉर्डिलेरा में स्थित है। माचू पिचू यूनेस्को मिश्रित विश्व धरोहर साइट है।

यह पेरुवियन एंडीज पर्वत श्रृंखला और अमेज़ॅन बेसिन के बीच मिलन बिंदु पर एक सुन्दर लैंडस्केप के भीतर स्थित है।

माचू पिच्चू को 1981 में पेरू का ऐतिहासिक अभयारण्य और 1983 में यूनेस्को की विश्व विरासत स्थल घोषित किया गया था। इसके उत्कृष्ट सांस्कृतिक और प्राकृतिक मूल्य हैं इसलिए इसे मिश्रित धरोहर के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।

error: Content is protected !!