क्रिस हिपकिंस बने न्यूजीलैंड के 41वें प्रधानमंत्री
क्रिस हिपकिंस (Chris Hipkins) ने 25 जनवरी को न्यूजीलैंड के 41वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। उन्होंने जैसिंडा अर्डर्न का स्थान लिया है जिन्होंने कार्यकाल से पहले त्यागपत्र देकर पूरे विश्व को आश्चर्यचकित कर दिया था।
44 वर्षीय क्रिस हिपकिंस लेबर पार्टी के राजनेता हैं, जिन्होंने 2008 में रेमुटाका के सांसद के रूप में न्यूजीलैंड की संसद में प्रवेश किया था।
बता दें कि उसी वर्ष जैसिंडा अर्डर्न भी संसद में प्रवेश की थीं।
उनका जन्म 1978 में राजधानी वेलिंगटन के पास बड़े कामकाजी वर्ग बाहुल्य हट वैली में हुआ था।
उन्होंने हुत इंटरमीडिएट स्कूल में पढ़ाई की और फिर बाद में हुत वैली मेमोरियल कॉलेज (बाद में पेटोन कॉलेज) में पढ़ाई की। श्री हिपकिंस ने वेलिंगटन में विक्टोरिया विश्वविद्यालय से कला स्नातक की उपाधि प्राप्त की।
जैसिंडा अर्डर्न के नेतृत्व में क्रिस हॉपकिंस ने शिक्षा, पुलिस और सार्वजनिक सेवाओं में मंत्रिस्तरीय विभागों को संभाला और वह सदन के नेता भी रहे।