सभी आदिवासियों को बुनियादी दस्तावेज प्रदान करने वाला वायनाड बना देश का पहला जिला
केरल का वायनाड सभी आदिवासी लोगों को बुनियादी दस्तावेज-जैसे-आधार कार्ड, राशन कार्ड, जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र, चुनाव पहचान पत्र, बैंक खाता और स्वास्थ्य बीमा जैसी बुनियादी दस्तावेज और सुविधाएं प्रदान करने वाला देश का पहला जिला बन गया है।
वायनाड के सभी आदिवासियों को अक्षय बिग कैंपेन फॉर डॉक्यूमेंट डिजिटाइजेशन (ABCD) अभियान के तहत जिला प्रशासन ने 64,670 आदिवासी हितग्राहियों को 1,42,563 सेवाएं प्रदान कर उपलब्धि हासिल की है। इनमें 15,796 परिवारों को राशन कार्ड, 31,252 को आधार कार्ड, 11,300 को जन्म प्रमाण पत्र, 22,488 को मतदाता पहचान पत्र और 22,888 व्यक्तियों को डिजिटल लॉकर की सुविधा शामिल है।
यह अभियान नवंबर 2021 में थोंडारनाडु ग्राम पंचायत में शुरू किया गया था। चूंकि सभी संबंधित विभागों को एक शिविर में एक छत के नीचे लाया जाता है, अतः प्रत्येक लाभार्थी को शिविर में ही सभी आवश्यक सेवाएं मिलती हैं, जिससे उन्हें कई कार्यालयों का दौरा करने के समय और प्रयास की बचत होती है।