अटल भूजल योजना की राष्ट्रीय स्तर की संचालन समिति (NLSC) की तीसरी बैठक

अटल भूजल योजना की राष्ट्रीय स्तर की संचालन समिति (NLSC) की तीसरी बैठक 19 जनवरी 2023 को नई दिल्ली में जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत नदी विकास एवं गंगा संरक्षण विभाग के जल संसाधन विभाग के सचिव की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

  • बैठक में उन 7 राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया जहां यह योजना लागू की जा रही है।

अटल भूजल योजना (अटल जल)

  • अटल भूजल योजना (अटल जल) अप्रैल, 2020 से सात राज्यों के 80 जिलों के 229 प्रशासनिक ब्लॉकों / तालुकों में पानी की कमी वाली 8220 ग्राम पंचायतों में लागू की जा रही है।
  • यह केंद्रीय क्षेत्र की योजना है और पांच वर्ष की अवधि (2020-25) के लिए गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में लागू की जा रही है।
  • अटल जल के प्रमुख पहलुओं में से एक समुदाय में खपत के मौजूदा रवैये से लेकर संरक्षण और स्मार्ट जल प्रबंधन तक व्यावहारिक बदलाव लाना है| चूंकि इस योजना में समुदाय सबसे आगे हैं, इसलिए समुदायों के क्षमता निर्माण के महत्व पर भी बल दिया गया।
error: Content is protected !!