विश्व आर्थिक मंच दावोस: गिविंग टू एम्प्लीफाई अर्थ एक्शन (GAEA) लॉन्च की गयी
स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच (WEF) शिखर सम्मेलन 2023 में एक नयी परोपकारी पहल नई पहल, ‘गिविंग टू एम्प्लीफाई अर्थ एक्शन (Giving to Amplify Earth Action: GAEA)’ लॉन्च की गयी है।
इसका उद्देश्य नेट जीरो उत्सर्जन लक्ष्य प्राप्ति, प्रकृति के नुकसान को रिकवर करने और जैव विविधता को बहाल करने के लिए जरुरी लगभग 3 ट्रिलियन डॉलर की राशि जुटाना है।
आर्थिक मंच के अनुसार यह सार्वजनिक, निजी और परोपकारी साझेदारी (public, private and philanthropic partnerships: PPPPs) है जो विश्व स्तर पर लो-कार्बन और जैव विविधता संरक्षण से जुड़ी नयी परियोजनाओं के लिए खरबों डॉलर के वित्तपोषण को अनलॉक करने में मदद कर सकती है।
बता दें कि वैश्विक अर्थव्यवस्था गंभीर ऊर्जा और जीवन-यापन के संकट का सामना कर रही है, ऐसे में WEF ने चेतावनी दी है कि पृथ्वी को 1.5C वार्मिंग तक सीमित रखने के पेरिस समझौते के लक्ष्य अधर में लटक सकते हैं। इसी गंभीरता को ध्यान में रखते हुए GAEA लॉन्च की गयी है।
अगले 12 महीनों में, GAEA अपने संस्थापक सदस्यों के साथ तीन मुख्य उद्देश्यों पर काम करेगा, जिसमें सार्वजनिक, निजी और परोपकारी क्षेत्रों के नेताओं के साथ काम करना शामिल है ताकि जलवायु और नेचर बेस्ड सोल्युशन्स की पहचान की जा सके और उन्हें लक्षित किया जा सके जहां वे एक उत्प्रेरक की भूमिका निभाने के लिए सबसे अच्छी स्थिति में हैं।