NFRA ऑडिट फर्मों द्वारा वार्षिक पारदर्शिता रिपोर्ट (ATR) की शुरुआत करेगा

राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (National Financial Reporting Authority: NFRA) ने लेखापरीक्षकों/ लेखापरीक्षा फर्मों द्वारा वार्षिक पारदर्शिता रिपोर्ट (Annual Transparency Report: ATR) तैयार करने और प्रकाशित करने के लिए मसौदा संबंधी जरूरतों को प्रकाशित किया है।

  • 31 मार्च, 2023 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष से शीर्ष 1000 लिस्टेड कंपनियों (बाजार पूंजीकरण द्वारा) के वैधानिक ऑडिटर्स के साथ शुरू होने वाले पब्लिक इंटरेस्ट एंटिटी के लिए ATR संबंधी आवश्यकताओं को क्रमिक तरीके से लागू करने का प्रस्ताव है। ATR को प्रत्येक वित्त वर्ष के अंत में तीन महीने के भीतर प्रकाशित किया जाना है।
  • इस पहल के उद्देश्य हैं; हाई क्वालिटी ऑडिट सुनिश्चित करना और स्वतंत्रता बनाए रखते हुए हितों के टकराव को रोकने के लिए ऑडिट फर्मों और उनकी आंतरिक नीति संरचना के प्रबंधन और प्रशासन के बारे में पारदर्शिता बढ़ाना।
  • ATR संबंधी ये आवश्यकताएं अन्य अधिकार क्षेत्रों में कुछ प्रमुख स्वतंत्र लेखापरीक्षा नियामकों (Independent Audit Regulators) द्वारा कार्यान्वित समकालीन अंतरराष्ट्रीय सर्वोत्तम अभ्यासों की तर्ज पर हैं।
  • NFRA नियमावली 2018 का नियम 8(2) NFRA को ऑडिटर को ऑडिट गुणवत्ता को बढ़ावा देने, उसकी प्रतिष्ठा की रक्षा करने और ऑडिटर की विफलता की आशंका सहित जोखिम को कम करने के लिए डिजाइन की गई अपनी गवर्नेंस परंपराओं और आंतरिक प्रक्रियाओं पर रिपोर्ट करने के लिए अधिकृत करता है और आवश्यकतानुसार रिपोर्ट पर ऐसी कार्रवाई कर सकता है।
error: Content is protected !!