हैदराबाद के अंतिम निज़ाम मुकर्रम जाह शाह का इस्तांबुल में निधन

हैदराबाद के अंतिम निज़ाम मीर बरकत अली खान (Mir Barkat Ali Khan), जिन्हें मुकर्रम जाह बहादुर (Mukarram Jah Bahadur) के नाम से भी जाना जाता था, का इस्तांबुल में निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे।

मुकर्रम जाह का जन्म मीर हिमायत अली खान उर्फ आजम जहां बहादुर के यहां 1933 में फ्रांस में हुआ था।

उनके पिता हैदराबाद के सातवें निजाम मीर उस्मान अली खान के पहले बेटे थे, जो 1948 में भारतीय संघ में विलय से पहले थे।

उनकी मां राजकुमारी दुर्रू शेवर तुर्की के अंतिम सुल्तान, सुल्तान अब्दुल मजीद द्वितीय की बेटी थीं।

उन्हें 1954 में उनके दादा द्वारा नामित उत्तराधिकारी के रूप में घोषित किया गया था। तभी से उनकी पहचान हैदराबाद के आठवें और आखिरी निजाम के तौर पर होने लगी थी।

error: Content is protected !!