अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल नंबर वाले NRE/NRO खाते अब UPI का उपयोग कर सकते हैं
अनिवासी भारतीय (NRIs), जो भारत में बैंक खाते रखते हैं, लेकिन विदेश में रहते हैं, अब अपने अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबरों पर भी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified Payments Interface: UPI) का उपयोग करने में सक्षम होंगे।
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा जारी किए गए नए दिशानिर्देशों के तहत UPI प्लेटफॉर्म को अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर वाले अनिवासी बाहरी (non-resident external: NRE)/अनिवासी साधारण (non-resident ordinary : NRO) खातों जैसे अनिवासी अकाउंट को UPI के माध्यम से ऑनबोर्ड होने और लेनदेन करने के लिए होना की अनुमति दी गयी है। NPCI ने UPI इकोसिस्टम के सभी सदस्यों को 30 अप्रैल, 2023 तक जारी निर्देश का पालन करने का निर्देश दिया है।
अभी के लिए, NPCI को जारी सर्कुलर के अनुसार वर्तमान घरेलू देश कोड के साथ यूएसए, यूएई, यूके, हांगकांग, सऊदी अरब, सिंगापुर, ओमान, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, कतर के कंट्री कोड वाले मोबाइल नंबरों से लेनदेन की अनुमति होगी।।
NPCI के सर्कुलर में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर वाले NRE या NRO खाताधारकों को निम्नलिखित शर्तों को पूरा करने पर UPI प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण और लेनदेन करने की अनुमति दी जाएगी।
- सदस्य बैंकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि NRE या NRO खातों को केवल मौजूदा फेमा (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) विनियमों के अनुसार अनुमति दी जाती है और समय-समय पर आरबीआई के संबंधित नियामक विभागों द्वारा जारी दिशानिर्देशों/अनुदेशों का पालन किया जाता है।
- सभी आवश्यक एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग/आतंकवाद के वित्तपोषण की जांच और नियमों के अनुसार अनुपालन सत्यापन प्रेषक और लाभार्थी बैंकों द्वारा सुनिश्चित किया जाना है।
बता दें कि भारत UPI के साथ डिजिटल भुगतान लेनदेन को बढ़ावा देने की दिशा में बड़े कदम उठा रहा है। हाल ही में नई ऊंचाइयों को छूते हुए, UPI लेनदेन की मात्रा दिसंबर 2022 में 7.82 बिलियन के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई, जो कि 12.82 ट्रिलियन रुपये थी, जो फिर से एक रिकॉर्ड ऊंचाई है। UPIने नेपाल, सिंगापुर, भूटान, मलेशिया, यूएई, फ्रांस, यूके और ओमान के पेमेंट लैंडस्केप में भी प्रवेश किया है।