नासा के अपोलो कार्यक्रम के अंतिम जीवित अंतरिक्ष यात्री वाल्टर कनिंघम का निधन
नासा के अपोलो कार्यक्रम (NASA’s Apollo programme) के अंतर्गत पहले सफल अंतरिक्ष मिशन के सदस्यों में अंतिम जीवित अंतरिक्ष यात्री वाल्टर कनिंघम (Walter Cunningham) का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
नासा के प्रशासक बिल नेल्सन ने कहा है कि कनिंघम एक ऐसे एक्सप्लोरर थे जिनके कार्यों ने नासा के नए आर्टमिस चंद्र कार्यक्रम की नींव रखने में मदद की है ।
कनिंघम वर्ष 1968 में अपोलो-7 मिशन के तीन अंतरिक्ष यात्रियों में शामिल थे। यह मिशन 11 दिन तक चला था और पृथ्वी का चक्कर लगाते हुए उपग्रह का सीधा प्रसारण किया गया था। इसके एक साल बाद ही चंद्रमा पर उपग्रह उतारने का मार्ग प्रशस्त हुआ था।