स्टे सेफ ऑनलाइन कैंपेन और G20 डिजिटल इनोवेशन एलायंस

भारत की G20 प्रेसीडेंसी के हिस्से के रूप में, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने “स्टे सेफ ऑनलाइन” (Stay Safe Online) अभियान और “G20 डिजिटल इनोवेशन एलायंस” (G20-DIA: G20 Digital Innovation Alliance) लॉन्च किया है।

स्टे सेफ ऑनलाइन कैंपेन

‘स्टे सेफ ऑनलाइन कैंपेन’ का उद्देश्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के व्यापक उपयोग और डिजिटल भुगतान को तेजी से अपनाने के कारण नागरिकों में ऑनलाइन दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए जागरूक करना है।

यह अभियान सभी आयु वर्ग के नागरिकों, विशेष रूप से बच्चों, छात्रों, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, विशेष जरुरत वाले लोगों, शिक्षकों, केंद्र/राज्य सरकारों के अधिकारियों आदि को साइबर जोखिम और इससे निपटने के तरीकों के बारे में जागरूक करेगा।

व्यापक दर्शकों तक पहुंचने के लिए यह अभियान अंग्रेजी, हिंदी और स्थानीय भाषाओं में चलाया जाएगा।

G20 डिजिटल इनोवेशन एलायंस

G20 डिजिटल इनोवेशन एलायंस (G20-DIA) का उद्देश्य G20 देशों के साथ-साथ आमंत्रित गैर-सदस्य राष्ट्रों के स्टार्टअप्स द्वारा विकसित नवीन और प्रभावशाली डिजिटल तकनीकों को पहचानना और अपनाने में सक्षम बनाना है।

ये प्रौद्योगिकियां एग्री-टेक, हेल्थ-टेक, एड-टेक, फिन-टेक, सिक्योर्ड डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर और सर्कुलर इकोनॉमी के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में मानवता की जरूरतों को पूरा कर सकती हैं।

डिजिटल पब्लिक गुड्स इन्फ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से सक्षम उपरोक्त छह विषयों में स्टार्टअप उत्पाद वैश्विक जनसंख्या-पैमाने पर प्रभाव पैदा कर सकते हैं और डिजिटल डिवाइड को कम कर सकते हैं और सस्टेनेबल और इन्क्लूसिव तकनीकी-सामाजिक-आर्थिक विकास को सक्षम कर सकते हैं।

error: Content is protected !!