एनिमेशन, विज़ुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक (AVGC) टास्क फोर्स रिपोर्ट
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव श्री अपूर्व चंद्रा की अध्यक्षता में गठित एनिमेशन, विज़ुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक (AVGC) टास्क फोर्स ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।
टास्क फोर्स की प्रमुख सिफारिशें
AVGC सेक्टर के एकीकृत संवर्धन और विकास के लिए बजट आवंटन के साथ एक राष्ट्रीय AVGC-XR (Extended Reality) मिशन शुरू करने की सिफारिश की गयी है।
टास्क फोर्स ने ‘इन इंडिया, फॉर इंडिया & फॉर वर्ल्ड’ कंटेंट के सृजन पर विशेष ध्यान देने के साथ ‘क्रिएट इन इंडिया’ अभियान शुरू करने की भी सिफारिश की है।
AVGC क्षेत्र के लिए स्किलिंग, शिक्षा, उद्योग विकास और अनुसंधान एवं नवाचार में एक अंतरराष्ट्रीय रेफेरेंस पॉइंट बनने के लिए AVGC सेक्टर के लिए एक सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस स्थापित किये जाये।
स्कूल स्तर पर समर्पित AVGC पाठ्यक्रम सामग्री के साथ रचनात्मक सोच विकसित करने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति का लाभ उठा जाये।
मानक पाठ्यक्रम और विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त डिग्री के साथ AVGC केंद्रित UG/PG पाठ्यक्रम शुरू की जाये।
अटल टिंकरिंग लैब्स की तर्ज पर शैक्षणिक संस्थानों में AVGC एक्सेलेरेटर्स और इनोवेशन हब स्थापित किये जाये।
विश्व स्तर पर भारतीय संस्कृति और विरासत को बढ़ावा देने के लिए भारत भर से घरेलू कंटेंट निर्माण के लिए एक समर्पित उत्पादन कोष स्थापित किये जाये।
एनिमेशन, विज़ुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक (AVGC)
भारत सरकार ने ऑडियो-विजुअल सेवाओं को 12 चैंपियन सेवा क्षेत्रों में शामिल किया है और निरंतर विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रमुख नीतिगत उपायों की घोषणा की है।
मीडिया और मनोरंजन इकोसिस्टम एक उभरता हुआ क्षेत्र है जिसके 2025 तक सालाना 4 लाख करोड़ रुपये सृजित करने और 2030 तक $100 बिलियन या 7.5 लाख करोड़ रुपये के उद्योग तक पहुंचने की उम्मीद है।
इस क्षेत्र में कई कार्य भूमिकाएं सामने आई हैं जिनमें – वीडियो संपादन, रंग ग्रेडिंग, दृश्य प्रभाव (VFX) ), ध्वनि डिजाइन, रोटोस्कोपिंग, 3Dमॉडलिंग आदि।
इस क्षेत्र में प्रत्येक कार्य भूमिका के लिए कौशल और दक्षताओं के एक विशिष्ट सेट की आवश्यकता होती है। इस तरह इसमें रोजगार के अपार संभावनाएं हैं।