पुष्प कमल दहल “प्रचंड” बने नेपाल के नए प्रधान मंत्री

Image@cmprachanda

पुष्प कमल दहल “प्रचंड” (Pushpa Kamal Dahal) ने 26 दिसंबर को नेपाल के नए प्रधान मंत्री पद की शपथ ली। नेपाल-माओवादी कम्युनिस्ट पार्टी सेंटर (CPN-Maoist Centre) के नेता दहल को काठमांडू में राष्ट्रपति हाउस शीतल निवास में राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने शपथ दिलाई।

CPN-UML के विष्णु पौडेल (Bishnu Paudel) ने उप प्रधान मंत्री पद की शपथ ली।

वर्ष 2006 में सशस्त्र विद्रोह छोड़कर मुख्यधारा में आने के बाद दहल तीसरी बार सत्ता में हैं।

बता दें कि गणतंत्र बनने के बाद नेपाल के दूसरे चुनाव में, 275 सदस्यीय संसद में नेपाली कांग्रेस 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। दहल की कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (माओवादी सेंटर) के साथ इसका चुनाव पूर्व गठबंधन था।

हालांकि प्रधानमंत्री पद को लेकर कोई सहमति नहीं बनने के बाद प्रचंड ने नेपाली कांग्रेस के नेतृत्व वाले पांच दलों के गठबंधन से बाहर जाने का फैसला कर लिया।

error: Content is protected !!