भारत नीलामी प्रणाली

टी बोर्ड इंडिया के अध्यक्ष ने 22 दिसंबर को कहा कि नीलामी केंद्रों में चाय की बिक्री और खरीद के लिए “भारत नीलामी प्रणाली” (Bharat auction system) उत्तर भारत में पर्याप्त मॉक सत्र आयोजित करने और हितधारकों के साथ परामर्श करने के बाद ही लागू की जाएगी।

बता दें कि उत्तर भारत में नीलामी की वर्तमान प्रणाली को “अंग्रेजी नीलामी प्रणाली” (English auction system) कहा जाता है और दक्षिण भारत में ‘भारत नीलामी’ (Bharat auction) कार्य कर रही है।

उत्तर भारत की नीलामियों में चायपत्ती की मात्रा और मूल्य रिकवरी दक्षिण भारत की तुलना में कहीं अधिक और बेहतर है।

उत्तर भारत में ज्यादातर असम और पश्चिम बंगाल से चाय आती है, जबकि दक्षिण भारत में तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक से।

चाय में कीमत की खोज का नीलामी या सॉफ्टवेयर के प्रकार से “कोई लेना-देना नहीं है”, लेकिन केवल “उत्पादन और मांग-आपूर्ति की गतिशीलता की गुणवत्ता पर निर्भर करता है”।

error: Content is protected !!