लद्दाख के रक्तसे कारपो एप्रिकॉट को मिला GI टैग

लद्दाख के रक्तसे कारपो एप्रिकॉट (Raktsey Karpo Apricot) फल को भौगोलिक संकेतक (GI) टैग दिया गया है। केंद्र शासित प्रदेश का यह पहल GI टैग है। यह GI टैग प्रमाणन बीस वर्षों के लिए दिया गया है।

  • हालाँकि, लद्दाख तीस से अधिक प्रकार के Apricot का उत्पादन करता है, लेकिन रक्तसे कारपो किस्म इस क्षेत्र के लिए अद्वितीय है। लद्दाख का यह यूनिक किस्म मिठास में बेजोड़ है।
  • केंद्र शासित प्रदेश के रूप में लद्दाख के गठन के बाद, लद्दाख में खुबानी (Apricot) की खेती में सुधार की सिफारिश करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया था। रिपोर्ट और सिफारिशों के आधार पर, बागवानी विभाग ने लद्दाख के खुबानी कृषक समुदाय की ओर से डीआरडीओ के लेह स्थित डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ हाई एल्टीट्यूड रिसर्च को भौगोलिक संकेत टैग के तहत रक्तसे कार्पो खुबानी का पंजीकरण कराने की जिम्मेदारी सौंपी थी। उत्पाद को लद्दाख के बागवानी उत्पादों के बीच प्रीमियम उत्पाद के रूप में बेचा जाता है।
  • लद्दाख में उगाए जाने वाले नौ फलों में लेह और कारगिल, दोनों जिलों में बड़े पैमाने पर खेती के साथ खुबानी लद्दाख का प्रमुख फल है। कारगिल के लिए वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत Apricot को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।
error: Content is protected !!