टर्नकी परियोजना (Turnkey project)
टर्नकी परियोजना (Turnkey project) एक कंस्ट्रक्शन डिलीवरी पद्धति है जिसमें एक सिंगल यूनिट यानी एक ठेकेदार परियोजना के मालिक के साथ एक ही कॉन्ट्रैक्ट करता है और इसी सिंगल कॉन्ट्रैक्ट के तहत परियोजना के सभी चरणों को पूरा करता है जिसमें इंजीनियरिंग डिज़ाइन से लेकर निर्माण तक शामिल है।
वास्तव में टर्न-की परियोजना शब्द एक ऐसी परियोजना का वर्णन करता है जिसमें आपूर्तिकर्ता या प्रोवाइडर परियोजना पूरी करके ग्राहक को तैयार अवस्था में देने के लिए जिम्मेदार होता है और ग्राहक उसका उपयोग करने की स्थिति में होता है। उदाहरण के लिए, एक हाउसिंग प्रोजेक्ट, जो आपको पूरी तैयार अवस्था में प्राप्त होता है।
नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NMDC) ने 15 दिसंबर को हैदराबाद स्थित अपने मुख्यालय पर टर्नकी परियोजना (Turnkey Works) के लिए स्टैंडर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट जारी किया।
NMDC की कई महत्वाकांक्षी और ज्यादा पूंजी वाली परियोजनाएं आनी हैं। इस स्टैंडर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट से कॉन्ट्रैक्ट के आवंटन, क्रियान्वयन और निगरानी में ज्यादा दक्षता सुनिश्चित होगी।