केरल में सेन्ना स्पेक्टाबिलिस के खिलाफ वनीकरण योजना की शुरुआत
केरल वन विभाग ने नूलपुझा ग्राम पंचायत के सहयोग से आक्रामक पौधों, विशेष रूप से सेन्ना स्पेक्टाबिलिस (Senna spectabilis) को जड़ से खत्म करने और प्राकृतिक वनों को बहाल करने के लिए ‘वणीकरण’ (वनीकरण) परियोजना शुरू की है।
यह परियोजना वायनाड वन्यजीव अभयारण्य के सुल्तान बाथरी वन रेंज के तहत 30 हेक्टेयर वनभूमि पर क्रियान्वित की जा रही है, जहां सेना स्पेक्टाबिलिस (Senna spectabilis), यूपेटोरियम (Eupatorium), मिकानिया माइक्रांथा (Mikania micrantha) और लैंटाना कैमारा (Lantana camara) सहित विदेशी आक्रामक पौधे, स्थानीय पेड़ प्रजातियों के लिए एक गंभीर खतरा पैदा कर रहे हैं।