स्वाहिद दिवस 2022
प्रधानमंत्री ने 10 दिसंबर को स्वाहिद दिवस (Swahid Diwas) के अवसर पर असम आंदोलन में भाग लेने वाले सभी लोगों के वीरतापूर्ण साहस को नमन किया। बता दें कि असम आंदोलन के पहले शहीद खड़गेश्वर तालुकदार को श्रद्धांजलि देने के लिए असम ने 10 दिसंबर को स्वाहिद दिवस मनाया।
असम आंदोलन (1779-1985) अखिल असम छात्र संघ (AASU) और अखिल असम गण संग्राम परिषद (AAGSP) के नेतृत्व में शुरू किया गया था। यह राज्य में अवैध अप्रवासन से स्थानीय पहचान और विरासत को खतरे में पड़ने की आशंका से शुरू हुआ था।
यह आंदोलन भारत सरकार और आंदोलनकारियों के बीच असम समझौते (Assam Accord) सम्पन्न के साथ समाप्त हुआ था।
असम समझौते का उद्देश्य असम में विदेशियों का पता लगाना और उन्हें वापस भेजना तथा राज्य का सर्वांगीण आर्थिक विकास के साथ स्थानीय संस्कृति को संवैधानिक, विधायी और प्रशासनिक सुरक्षा प्रदान करना है।