ग्लोबल कॉम्बैट एयर प्रोग्राम

F-35

ब्रिटेन, इटली और जापान ने कहा है कि वे संयुक्त रूप से भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करने वाले फाइटर जेट विकसित करेंगे।

यूके के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक ने कहा, संयुक्त उद्यम का उद्देश्य हजारों नौकरियां पैदा करना और सुरक्षा संबंधों को मजबूत करना है।

इस फाइटर जेट का विकास वर्ष 2035 तक “ग्लोबल कॉम्बैट एयर प्रोग्राम” के तहत किया जायेगा।

बता दें कि तीनों देश पहले से ही अमेरिका की पांचवीं पीढ़ी के F-35 स्टील्थ लड़ाकू कार्यक्रम का हिस्सा हैं।

F-35 कार्यक्रम के तहत, तीनों देश F-35 के विकास में योगदान करते हैं और युद्धक विमानों के विभिन्न संस्करणों को इटली और जापान में असेम्बल किया जाता है। ये देश F-35 कार्यक्रम जारी रखते हुए छठी पीढ़ी के एडवांस का विकास भी शुरू करना चाहते हैं।

नया जेट ब्रिटेन के टाइफून लड़ाकू विमानों और जापान के F-2s की जगह लेगा।

error: Content is protected !!