भारतीय रिजर्व बैंक ने मालदीव मौद्रिक प्राधिकरण के साथ करेंसी स्वैप समझौते पर हस्ताक्षर किए
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सार्क करेंसी स्वैप फ्रेमवर्क (SAARC Currency Swap Framework) के तहत मालदीव मौद्रिक प्राधिकरण के साथ मुद्रा स्वैप समझौते (Currency Swap Agreement) पर हस्ताक्षर किए हैं।
यह समझौता मालदीव प्राधिकरण को RBI से अधिकतम 200 मिलियन डॉलर तक की कई किश्तों में निकासी करने में सक्षम करेगा।
यह समझौता अल्पकालिक विदेशी मुद्रा तरलता आवश्यकताओं के लिए वित्त पोषण की बैकस्टॉप लाइन के रूप में स्वैप समर्थन प्रदान करेगा।
सार्क करेंसी स्वैप फ्रेमवर्क 15 नवंबर, 2012 को अल्पावधि विदेशी मुद्रा तरलता आवश्यकताओं या लंबी अवधि की व्यवस्था किए जाने तक भुगतान संकट के अल्पकालिक संतुलन के लिए बैकस्टॉप लाइन प्रदान करने के लिए शुरू किया गया था।
निकासी अमेरिकी डॉलर, यूरो या भारतीय रुपये में की जा सकती है।
2020 में, RBI ने श्रीलंका को 400 मिलियन डॉलर की करेंसी स्वैप सुविधा प्रदान करने के लिए इसी तरह के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।