क्वाड्रिपार्टाइट ने लॉन्च किया एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस मल्टी-स्टेकहोल्डर पार्टनरशिप प्लेटफॉर्म

एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस मल्टी-स्टेकहोल्डर पार्टनरशिप प्लेटफॉर्म (Antimicrobial Resistance Multi-Stakeholder Partnership Platform) को 18 नवंबर को लॉन्च किया गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि एंटीमाइक्रोबियल प्रतिरोध के बढ़ते खतरों और प्रभावों को वैश्विक स्तर पर संबोधित किया जा सके।

क्वाड्रिपार्टाइट (Quadripartite)

मनुष्यों, जानवरों, पौधों, पारिस्थितिक तंत्र और आजीविका पर AMR के खतरों से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (FAO), संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP), विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और पशु स्वास्थ्य के लिए विश्व संगठन (WOAH), जिन्हें क्वाड्रिपार्टाइट (Quadripartite) के रूप में जाना जाता है, इस पहल पर सहयोग कर रहे हैं।

नया एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस मल्टी-स्टेकहोल्डर पार्टनरशिप प्लेटफॉर्म एक समावेशी और अंतरराष्ट्रीय मंच है जो सभी क्षेत्रों, सेक्टर और दृष्टिकोणों से एक समग्र और सिस्टम-वाइड वन हेल्थ दृष्टिकोण (One Health approach) के माध्यम से एक साझा लक्ष्य प्राप्ति के प्रयासों के समन्वय में सुधार की आवश्यकता पर बल देता है।

यह प्लेटफॉर्म लाखों जिंदगियों को बचाने के लिए सामूहिक प्रयासों को दोगुना करने और वर्तमान और भावी पीढ़ियों के लिए एंटीमाइक्रोबियल्स दवाओं का सतत रूप से उपयोग करके उनकी प्रभावकारिता को संरक्षित करने का एक तरीका है।

एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस (AMR)

एंटीबायोटिक्स और अन्य रोगाणुरोधी आधुनिक चिकित्सा की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और इन दवाओं ने मनुष्यों और जानवरों के स्वास्थ्य में बहुत सुधार किया है। लेकिन इनके अधिक प्रयोग और दुरुपयोग ने दवाओं की प्रभावकारिता को कम कर दिया है, और अधिक रोगजनकों (pathogens) ने इन दवाओं के खिलाफ प्रतिरोध विकसित कर लिया है जिस वजह से एंटीबायोटिक दवाओं का असर कम हो गया है। इसे ही एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस (Antimicrobial Resistance: AMR) कहा जाता है।

AMR तब होता है जब बैक्टीरिया, वायरस, कवक और परजीवी रोगाणुरोधी दवाओं पर कारगर साबित नहीं होते हैं। दवा प्रतिरोध के परिणामस्वरूप, एंटीबायोटिक्स और अन्य रोगाणुरोधी एजेंट अप्रभावी हो जाते हैं और संक्रमण का इलाज करना मुश्किल या असंभव हो जाता है, जिससे बीमारी फैलने, गंभीर बीमारी होने और मृत्यु का खतरा बढ़ जाता है।

इसके अलावा, 1.3 बिलियन लोग अपनी आजीविका के लिए पशुधन पर निर्भर हैं और 20 मिलियन लोग जलीय कृषि पर निर्भर हैं, खासकर निम्न और मध्यम आय वाले देशों में। रोगज़नक़ों के रेजिस्टेंस स्ट्रेन का संचार उनकी आजीविका को बुरी तरह प्रभावित करता है, क्योंकि यह जानवरों की पीड़ा और नुकसान को बढ़ाता है।

error: Content is protected !!