बिहार के मुख्यमंत्री ने ‘हर घर गंगाजल’ योजना लॉन्च किया
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 27 नवंबर को नालंदा जिले के राजगीर में ‘हर घर गंगाजल’ (Har Ghar Gangajal) योजना शुरू की, जिसके तहत हर घर में पाइप से गंगा जल की आपूर्ति की जाएगी।
सरकार के जल, जीवन और हरियाली मिशन के तहत 4,000 करोड़ रूपये की योजना के पहले चरण में, नालंदा और गया जिलों को गंगा जल की आपूर्ति के लिए कवर किया जाएगा।
दूसरे चरण में निकटवर्ती नवादा जिले में भी गंगाजल पहुंचेगा।
सरकार के मुताबिक नालंदा, गया और बोधगया शहर में लगभग 7.5 लाख घरों में 28 नवंबर से गंगा का पानी मिलना शुरू हो गया।
इसे देश में अपनी तरह की पहली परियोजना कहा गया है, जिसके तहत गंगा के बाढ़ के पानी को “भंडारित, उपचारित और आपूर्ति” करती है।