यूनेस्को इंडिया अफ्रीका हैकथॉन का उद्घाटन
यूनेस्को (संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन) इंडिया अफ्रीका हैकथॉन (UNESCO India Africa Hackathon) का उद्घाटन 22 नवंबर को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित एक भव्य उद्घाटन समारोह में किया गया।
यह कार्यक्रम व्यापक रूप से मानव जाति के सामने आने वाली समस्याओं से निपटने के लिए सरल और लीक से हटकर रणनीति विकसित करने के लिए अफ्रीकी देशों के समुदायों के साथ भारत के छात्र समुदाय के जुड़ाव और सहयोग को बढ़ावा देने पर केंद्रित था।
इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह की शुरूआत सभी भाग लेने वाले देशों के दलों की ध्वज परेड के साथ हुई।
इस समारोह के नेता द्वारा प्रत्येक देश की टुकड़ी का परिचय कराया गया और संबंधित देश के बारे में विस्तृत जानकारी दर्शकों के साथ साझा की गई। जब ये दल मार्चपास्ट के दौरान गणमान्य व्यक्तियों के पास से गुज़रे तो भीड़ ने उनका हौसला बढ़ाया और उत्साहवर्धन किया।