खालिद जावेद की “द पैराडाइज ऑफ फूड” ने वर्ष 2022 का जेसीबी साहित्य पुरस्कार जीता
खालिद जावेद की “द पैराडाइज ऑफ फूड” (The Paradise of Food) ने 20 नवंबर को 5वां जेसीबी साहित्य पुरस्कार (JCB Prize for Literature) जीता है।
यह पुस्तक मूल रूप से 2014 में “नेमत खाना” नाम से उर्दू में लिखी गयी है और इसे बरन फारूकी ने उर्दू से अंग्रेजी में अनुवाद किया है।
द पैराडाइज ऑफ फूड जेसीबी पुरस्कार जीतने वाला चौथा और उर्दू में पहला अनुवाद है।
“द पैराडाइज ऑफ फूड” पचास वर्षों की अवधि में एक मध्यवर्गीय संयुक्त मुस्लिम परिवार की कहानी कहता है, जहां कथावाचक अपने घर और बाहर की दुनिया में अपने लिए जगह खोजने के लिए संघर्ष करता है।
खालिद जावेद को ट्रॉफी के साथ-साथ ₹25 लाख की पुरस्कार राशि मिली।
बता दें कि भारत में साहित्य की कला को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2018 में गैर-लाभकारी कंपनी जेसीबी लिटरेचर फाउंडेशन द्वारा जेसीबी पुरस्कार की स्थापना की गई थी।