आधे नर और आधे मादा के गुणों वाली ‘ग्रीन बीन स्टिक कीट’

हाल ही में, यूनाइटेड किंगडम में आधे नर और आधे मादा के गुणों वाली एक पालतू ‘छड़ी कीट’ (stick insect) की पहचान की गई है। आधे नर और आधे मादा के गुणों वाली कीटों को ‘गाइनेंड्रोमोर्फ’ (gynandromorph) के रूप में जाना जाता है।

  • चार्ली नाम के एक ग्रीन बीन स्टिक कीट (green bean stick insect) ने जब अपनी त्वचा को छोड़ा तब उसका असली रंग दिखा-एक मादा के रुप में चमकीले हरे शरीर और एक नर के भूरे पंख। लंदन स्थित नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम के विशेषज्ञों ने पुष्टि की कि यह इस प्रजाति में “पहली रिपोर्ट की गई गाइनेंड्रोमोर्फ” थी।

ग्रीन बीन स्टिक कीट के बारे में

  • डायफेरोड्स गिगेंटिया (Diapherodes gigantea) को आमतौर पर विशाल लाइम ग्रीन स्टिक कीट या हरी बीन स्टिक कीट के रूप में जाना जाता है।
  • यह प्रजाति तीन कैरिबियाई द्वीपों – सेंट विंसेंट, ग्रेनाडा और सेंट लूसिया की स्थानिक (नेटिव) प्रजाति है।
  • जंगलों में वे वर्षावन क्षेत्रों में पौधों और पेड़ों की पत्तियों इनका आहार है।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!