मालाबार 2022 का समापन जापान के समुद्र में हुआ
बहुराष्ट्रीय समुद्री अभ्यास मालाबार 2022 (MALABAR 22) के 26वें संस्करण का समापन 15 नवंबर, 2022 को जापान के समुद्र में हुआ। इस संस्करण के माध्यम से अभ्यास की 30वीं वर्षगांठ भी मनाई गई और JMSDF द्वारा इसकी मेजबानी की गई ।
भारतीय नौसेना का प्रतिनिधित्व पूर्वी बेड़े के जहाजों शिवालिक और कामोर्ता द्वारा किया गया जिसका नेतृत्व फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग ईस्टर्न फ्लीट रियर एडमिरल संजय भल्ला कर रहे थे।
अभ्यासों की मालाबार श्रृंखला 1992 में भारत और अमेरिका की नौसेनाओं के बीच एक द्विपक्षीय अभ्यास के रूप में शुरू हुई थी एवं ऑस्ट्रेलिया तथा जापान की नौसेनाओं के शामिल होने के साथ यह अभ्यास और अधिक प्रमुख हो गया।
मालाबार-22 का समुद्री चरण योकोसुका के पास पांच दिन की अवधि में आयोजित किया गया एवं इसमें लाइव हथियार फायरिंग, सरफेस ड्रिल्स, एंटी-एयर एवं एंटी-सबमरीन युद्ध अभ्यास तथा टैक्टिकल प्रक्रियाएं आयोजित हुईं।
समुद्री चरण का एक अन्य आकर्षण ‘समुद्र में युद्ध’ (War at Sea) था जिसके माध्यम से भाग लेने वाली सभी चार नौसेनाएं अन्तरसंचलानीयता कर पाईं और अपने सामरिक कौशल को सुधार सकीं।