वल्नरेबल ट्वेंटी (V20) समूह

क्लाइमेट वल्नरेबल फोरम के वित्त मंत्रियों का वल्नरेबल ट्वेंटी (Vulnerable Twenty: V20) समूह जलवायु परिवर्तन से सर्वाधिक खतरे वाली अर्थव्यवस्थाओं की एक समर्पित सहयोग पहल है।

V20 वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए संवाद और कार्रवाई के माध्यम से काम करता है।

वल्नरेबल ट्वेंटी (V20) समूह की स्थापना 08 अक्टूबर 2015 को पेरू की राजधानी लीमा में फिलीपींस के वित्त सचिव सीजर वी. पुरीसिमा की अध्यक्षता में क्लाइमेट वल्नरेबल फोरम के V20 वित्त मंत्रियों की उद्घाटन बैठक के साथ की गई थी। यह बैठक विश्व बैंक समूह और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की वार्षिक बैठक के साथ हुई थी।

V20 के गठन की प्रेरणा जलवायु परिवर्तन के लिए आर्थिक और वित्तीय रिस्पांस को मजबूत करने के प्रयास के तहत क्लाइमेट वल्नरेबल फोरम की कोस्टा रिका एक्शन प्लान (2013-2015) से मिली है।

प्रारंभ में, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, बारबाडोस, भूटान, कोस्टा रिका, इथियोपिया, घाना, केन्या, किरिबाती, मेडागास्कर, मालदीव, नेपाल, फिलीपींस, रवांडा, सेंट लूसिया, तंजानिया, तिमोर-लेस्ते, तुवालु, वानुअतु और वियतनाम इसके सदस्य थे।

V20 में वर्तमान में 58 सदस्य देश हैं। भारत सदस्य नहीं है।

error: Content is protected !!