भारत-स्वीडन लीडआईटी (LeadIT) शिखर सम्मेलन

भारत और स्वीडन ने 15 नवंबर को COP27 सम्मेलन के दौरान लीडआईटी शिखर सम्मेलन (LeadIT Summit) की मेजबानी की। LeadIT (Leadership for Industry Transition) पहल औद्योगिक क्षेत्र को कम करने के लिए कठिन के कम कार्बन संक्रमण पर केंद्रित है।

भारत के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री, श्री भूपेंद्र यादव और स्वीडन के जलवायु और पर्यावरण मंत्री सुश्री रोमिना पौरमुख्तारी और मिस्र की अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्री सुश्री रैना अल-मशात ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

द लीडरशिप ग्रुप फॉर इंडस्ट्री ट्रांजिशन (LeadIT) उन देशों और कंपनियों को एक मंच पर लाता है जो पेरिस समझौते के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इसे सितंबर 2019 में संयुक्त राष्ट्र जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में स्वीडन और भारत की सरकारों द्वारा लॉन्च किया गया था।

यह विश्व आर्थिक मंच द्वारा समर्थित है। LeadIT सदस्य इस धारणा का समर्थन करते हैं कि नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन प्राप्त करने के उद्देश्य से अधिक ऊर्जा का उपयोग करने वाले उद्योग निम्न-कार्बन को अपना सकते हैं और इसे जरूर अपनाना चाहिए।

error: Content is protected !!