53वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव: कार्लोस सौरा को सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, यानी IFFI के 53वें संस्करण का आयोजन 20 से 28 नवंबर, 2022 को गोवा में किया जाएगा। इस साल 79 देशों की 280 फिल्में यहां दिखाई जाएंगी। भारत की 25 फीचर फिल्मों और 20 गैर-फीचर फिल्मों को ‘इंडियन पैनोरमा’ में दिखाया जाएगा, जबकि 183 फिल्में अंतरराष्ट्रीय प्रोग्रामिंग का हिस्सा होंगी।
सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार स्पेनिश फिल्म निर्देशक कार्लोस सौरा (Carlos Saura) को दिया जाएगा। स्पैनिश फिल्मकार कार्लोस सौरा को बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ‘देप्रीसा देप्रीसा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का गोल्डन बियर पुरस्कार मिल चुका है। उन्हें ‘ला काज़ा’ और ‘पेपरमिंट फ्रेपे’ के लिए दो सिल्वर बियर और ‘कारमेन’ के लिए एक बाफ्टा मिल चुका है।
फ्रांस इस बार ‘स्पॉटलाइट’ वाला देश है और कंट्री फोकस पैकेज के तहत इसकी 8 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी।
डीटर बर्नर द्वारा निर्देशित ऑस्ट्रियाई फिल्म ‘एल्मा एंड ऑस्कर’ इस सालाना महोत्सव की शुरुआत करेगी, वहीं क्रिस्टॉफ ज़ानुसी की ‘परफेक्ट नंबर’ क्लोज़िंग फिल्म होगी।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की पहल ’75 क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमॉरो’ का दूसरा संस्करण भी इस बार के महोत्सव का एक अन्य आकर्षण है।