नतासा पिर्क मुसर-स्लोवेनिया की पहली महिला राष्ट्रपति निर्वाचित
नतासा पिर्क मुसर (Natasa Pirc Musar) 13 नवंबर को दूसरे दौर के चुनाव ( ‘रन-ऑफ’) के पश्चात रूढ़िवादी प्रतिद्वंद्वी को हराकर स्लोवेनिया की पहली महिला राष्ट्रपति चुनी गई हैं। ‘रन-ऑफ’ एक मतदान प्रणाली है, जिसमें पहले दौर में सर्वाधिक मत हासिल करने वाले दो उम्मीदवार दूसरे दौर में प्रवेश करते हैं और उसमें जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशी को विजेता घोषित किया जाता है।
स्लोवेनिया के चुनाव आयोग ने कहा, सुश्री पिर्क मुसर ने लगभग 54 प्रतिशत मत प्राप्त किये हैं। श्री लोगर की, जिन्हें सिर्फ 46 प्रतिशत से अधिक वोट मिले। लगभग दो मिलियन की आबादी के बीच मतदान 49.9 प्रतिशत था।
सुश्री नतासा पिर्क मुसर एक पत्रकार और वकील हैं, जो स्लोवेनिया की सेंटर-लेफ्ट सरकार के समर्थन से निर्दलीय चुनाव लड़ीं थीं। उन्होंने पूर्व विदेश मंत्री और रूढ़िवादी राजनीति के दिग्गज अंजे लोगर को हराया।
वह अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप की वकील रह चुकी हैं।