G20 प्रेसीडेंसी ने पैंडेमिक फंड लॉन्च किया
पैंडेमिक फण्ड सचिवालय के साथ साझेदारी में इंडोनेशिया की G20 प्रेसीडेंसी ने 13 नवंबर, 2022 को G20 के वित्त और स्वास्थ्य मंत्रियों की संयुक्त बैठक में आधिकारिक तौर पर महामारी कोष (Pandemic Fund) को लॉन्च किया।
महामारी कोष का उद्देश्य निम्न और मध्यम आय वाले देशों को वैश्विक स्वास्थ्य खतरों के जोखिमों को कम करने के लिए उनकी क्षमता को मजबूत करना है।
यह PPR (महामारी की प्रिवेंशन, प्रेपरेडनेस और रिस्पांस-Pandemic Prevention, Preparedness and Response) के लिए दीर्घकालिक वित्त पोषण प्रदान करेगा और राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर निवेश और तकनीकी सहायता के माध्यम से महत्वपूर्ण कमियों को दूर करेगा।
पैंडेमिक फंड से देशों को इस एजेंडे को प्राथमिकता देने और अपने स्वयं के प्रयासों को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने की भी उम्मीद है।
इंडोनेशिया और इटली के नेतृत्व के साथ अपने संबंधित G20 प्रेसीडेंसी के दौरान विकसित, पैंडेमिक फंड में 24 दाताओं द्वारा पहले से ही प्रतिबद्ध सीड फंडिंग के रूप में US $ 1.4 बिलियन डॉलर प्राप्त हुए हैं।
विश्व बैंक और WHO साझेदार देशों, नागरिक समाज संगठनों (सीएसओ) और संभावित कार्यान्वयन संस्थाओं सहित हितधारकों को महामारी कोष बनाने के लिए सहयोग कर रहा।
इस फण्ड का प्रबंधन विश्व बैंक द्वारा किया जा रहा है।