टशीगंग-दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र

हिमाचल प्रदेश के टशीगंग (Tashigang) के निवासियों ने 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव में पहली बार अपना वोट डाला। दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र टशीगंग, 2019 में स्थापित किया गया था और मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव 2019 में पहली बार मताधिकार का प्रयोग किया था।

इस बार मतदाताओं ने पहली बार विधानसभा चुनाव में मतदान किया है।

वर्ष 2022 में मंडी लोकसभा उपचुनाव के दौरान इस मतदान केंद्र पर 100 फीसदी मतदान हुआ था।

टशीगंग गांव में 52 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 30 पुरुष और 22 महिलाएं हैं। यह सुदूर गांव लाहौल-स्पीति जिले में स्थित है जो मंडी संसदीय सीट के अंतर्गत आता है। इससे पहले हिक्किम को सबसे ऊंचे मतदान केंद्र होने का दर्जा प्राप्त था।

error: Content is protected !!