लाइफ साइंसेज डेटा के लिए भारत का पहला राष्ट्रीय रिपॉजिटरी
केंद्रीय मंत्री, डॉ. जितेंद्र सिंह ने हरियाणा के फरीदाबाद में लाइफ साइंसेज डेटा-‘इंडियन बायोलॉजिकल डेटा सेंटर’ (Indian Biological Data Center: IBDC’) के लिए भारत का पहला राष्ट्रीय रिपॉजिटरी (India’s first national repository) राष्ट्र को समर्पित किया।
भारत सरकार के योटेक-प्राइड दिशा-निर्देशों के अनुसार भारत में सार्वजनिक रूप से वित्त पोषित अनुसंधान से उत्पन्न सभी लाइफ सइंसेज डेटा को भंडारित करना IBDC के लिए अनिवार्य किया गया है।
इसे राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC), भुवनेश्वर में डेटा ‘आपदा रिकवरी’ साइट के साथ क्षेत्रीय जैव प्रौद्योगिकी केंद्र (RCB), फरीदाबाद में जैव प्रौद्योगिकी विभाग (DBT) के समर्थन से स्थापित किया गया है।
इसमें लगभग 4 पेटाबाइट की डेटा भंडारण क्षमता है और इसमें ‘ब्रह्म’ हाई परफॉरमेंस कंप्यूटिंग (HPC) सुविधा भी है।