तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर की कुल संपत्ति 2.5 ट्रिलियन रूपये घोषित की गयी
तिरुपति के विश्व प्रसिद्ध भगवान वेंकटेश्वर मंदिर (Lord Venkateswara temple) की कुल संपत्ति 2.5 ट्रिलियन रूपये घोषित की गयी है जो आईटी सेवा फर्म विप्रो, खाद्य और पेय कंपनी नेस्ले, और तेल दिग्गज ओएनजीसी, और आईओसी के बाजार पूंजीकरण से अधिक है।
तिरुपति के पीठासीन देवता को समर्पित मंदिर के रखवाले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (Tirumala Tirupati Devasthanams) ने वर्ष 1933 में अपनी स्थापना के बाद पहली बार अपनी निवल संपत्ति घोषित की है।
इसकी संपत्ति में बैंकों में जमा 10.25 टन सोना, 2.5 टन सोने के आभूषण, बैंकों में जमा लगभग 16,000 करोड़ रु., और पूरे भारत में 960 परिसंपत्तियां शामिल है। ये सभी कुल मिलाकर 2.5 ट्रिलियन रूपये के बराबर हैं।
स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, मौजूदा कारोबारी कीमत पर तिरुपति मंदिर की कुल संपत्ति कई ब्लूचिप भारतीय कंपनियों से ज्यादा है। बेंगलुरु स्थित विप्रो का मार्केट कैप करीब 2.14 ट्रिलियन रूपये है, जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट का बाजार मूल्य 1.99 ट्रिलियन रूपये है। वहीं नेस्ले की भारतीय इकाई की मार्किट कैपिटलाइजेशन 1.96 ट्रिलियन रूपये है।