इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट डेवलपमेंट फंड स्कीम (IIPDF)

भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग (DEA) ने 03 नवम्बर 2022 को PPP परियोजनाओं के परियोजना विकास व्यय के लिए वित्तीय सहायता योजना – भारत अवसंरचना परियोजना विकास निधि योजना (India Infrastructure Project Development Fund Scheme: IIPDF Scheme) को अधिसूचित किया।

अवसंरचना परियोजनाओं के कार्यान्वन एवं संचालन में निजी पूंजी और दक्षता लाने के लिए सार्वजनिक निजी भागीदारी (PPP) को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

इसके अलावा, जहां कहीं भी जरूरी हो, निजी क्षेत्र को वित्तीय और तकनीकी सहायता प्रदान करने हेतु नई योजनाएं और पहल शुरू की जा रही हैं।

यह केन्द्रीय क्षेत्र की योजना है।

IIPDF योजना देश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के सपने को साकार करने हेतु बैंकिंग सुविधाएं हासिल करने योग्य प्रासंगिक PPP परियोजनाओं का एक शेल्फ बनाने के लिए केन्द्र और राज्य सरकारों, दोनों स्तर पर परियोजना प्रायोजक प्राधिकरणों को आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान करके गुणवत्तापूर्ण पीपीपी परियोजनाओं के विकास में सहायता करेगी।

IIPDF योजना के तहत वित्त पोषण 7 दिसम्बर 2020 को अधिसूचित बुनियादी ढांचे में पीपीपी को वित्तीय सहायता के लिए पहले से ही संचालित योजना (वीजीएफ योजना), जिसके माध्यम से पीपीपी मोड के माध्यम से आर्थिक रूप से उचित लेकिन व्यावसायिक रूप से अव्यावहारिक बुनियादी ढांचा परियोजनाएं शुरू की गई हैं, के अतिरिक्त है।

error: Content is protected !!