निवेशक दीदी: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने भारत का पहला तैरता वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किया

डाक विभाग के तहत स्थापित इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने 2 नवंबर को श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) में वित्तीय साक्षरता को बढ़ाने के लिए भारत का पहला पानी पर तैरता वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किया।

इसका लक्ष्य ‘निवेशक दीदी’ (Niveshak Didi) पहल के तहत ‘महिलाओं के लिए, महिलाओं के द्वारा‘ की अवधारणा के साथ वित्तीय साक्षरता बढ़ाना है।

‘निवेशक दीदी’ पहल के शुभारंभ के हिस्से के रूप में, IPPB ने एक नवनियुक्त निवेशक दीदी द्वारा भारत का पहला पानी पर तैरने वाला वित्तीय साक्षरता शिवर आयोजित किया। यह शिविर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में विश्व प्रसिद्ध डल झील के आसपास के स्थानीय निवासियों के बीच आयोजित किया गया।

निवेशक दीदी के बारे में

वित्तीय साक्षरता अभियान को बढ़ावा देने के लिए, IPPB ने कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय (MCA) के तत्वावधान में निवेशक शिक्षा एवं संरक्षण कोष प्राधिकरण (IEPFA) के सहयोग से ‘निवेशक दीदी’ नामक पहल शुरू की है।

इसमें ‘महिलाओं के द्वारा, महिलाओं के लिए’ अवधारणा को आत्मसात किया गया है।

निवेशक दीदी पहल महिलाओं के लिए महिलाएं की सोच पर आधारित है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं अपने मन में उठे सवालों को किसी महिला के साथ साझा करने में अधिक सहज महसूस करती हैं।

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के बारे में

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) को संचार मंत्रालय के अधीन डाक विभाग के तहत स्थापित किया गया है, जिस पर भारत सरकार का शत-प्रतिशत स्वामित्व है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक सितंबर, 2018 को IPPB का शुभारंभ किया था।

बैंक की स्थापना इस दृष्टिकोण के तहत की गई है कि इसके जरिए भारत के आम जनमानस के लिए अत्यंत सुगम, सस्ती और भरोसेमंद बैंक सेवा उपलब्ध कराई जा सके।

IPPB का बुनियादी काम यह है कि वह बैंकों तक कम पहुंच वाले और बैंकिंग सेवाओं से न जुड़े लोगों के लिए देश के 160,000 डाकघरों (145,000 ग्रामीण डाकघर), 400,000 डाक कर्मियों के नेटवर्क का इस्तेमाल करे।

error: Content is protected !!