आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (Periodic Labour Force Survey: PLFS)
रोजगार और बेरोजगारी पर डेटा सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MOSPE) के तहत राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO), द्वारा आयोजित आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (Periodic Labour Force Survey: PLFS) के माध्यम से एकत्र किया जाता है।
PLFS का उद्देश्य मुख्य रूप से है:
- ‘वर्तमान साप्ताहिक स्थिति’ (CWS) में केवल शहरी क्षेत्रों के लिए तीन माह के अल्पकालिक अंतराल पर प्रमुख रोजगार और बेरोजगारी संकेतकों (अर्थात श्रमिक-जनसंख्या अनुपात, श्रम बल भागीदारी दर, बेरोजगारी दर) का अनुमान लगाना।
- प्रति वर्ष ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों में सामान्य स्थिति (PS + SS) और सीडब्ल्यूएस दोनों में रोजगार और बेरोजगारी संकेतकों का अनुमान लगाना।
- PLFS में एकत्रित आंकड़ों के आधार पर, पीएलएफएस की तीन वार्षिक रिपोर्टें जुलाई 2017 – जून 2018, जुलाई 2018 – जून 2019 और जुलाई 2019 – जून 2020 की अवधि के अनुरूप हैं और जिसमें सामान्य स्थिति (पीएस + एसएस) तथा वर्तमान साप्ताहिक स्थिति (सीडब्ल्यूएस) दोनों में रोजगार व बेरोजगारी के सभी महत्वपूर्ण मापदंडों के अनुमान दिए गए हैं।
- दिसंबर 2018, से मार्च 2021 को समाप्त होने वाली तिमाहियों के लिए पीएलएफएस के नौ तिमाही बुलेटिन पहले ही जारी किए जा चुके हैं। इन तिमाही बुलेटिन में लिए शहरी क्षेत्रों में श्रम बल संकेतकों के आधार पर अनुमान लगाए जाते हैं, जिनमे प्रमुख हैं – श्रमिक जनसंख्या अनुपात (WPR), श्रम बल भागीदारी दर (LFPR), बेरोजगारी दर (यूआर), वर्तमान साप्ताहिक स्थिति (CWS) के तहत रोजगार और कार्य- उद्योग की व्यापक स्थिति के आधार पर श्रमिकों का वितरण।
- श्रम बल भागीदारी दर (LFPR): एलएफपीआर को कुल आबादी में श्रम बल के अंतर्गत आने वाले व्यक्तियों (अर्थात कहीं कार्यरत या काम की तलाश में या काम के लिए उपलब्ध) के प्रतिशत के रूप में परिभाषित किया जाता है।
- कामगार-जनसंख्या अनुपात (WPR): डब्ल्यूपीआर को कुल आबादी में रोजगार प्राप्त व्यक्तियों के प्रतिशत के रूप में परिभाषित किया जाता है।
- बेरोजगारी दर (UR) : इसे श्रम बल में शामिल कुल लोगों में बेरोजगार व्यक्तियों के प्रतिशत के रूप में परिभाषित किया जाता है।
- वर्तमान साप्ताहिक स्थिति (CWS) : सर्वेक्षण की तारीख से पहले पिछले 7 दिनों की संदर्भ अवधि के आधार पर निर्धारित गतिविधि की स्थिति को व्यक्ति की वर्तमान साप्ताहिक स्थिति (सीडब्ल्यूएस) के रूप में जाना जाता है।अप्रैल-जून 2021 तिमाही के लिए तिमाही बुलेटिन मंत्रालय की वेबसाइट (https://mospi.gov.in) पर उपलब्ध है। मुख्य परिणाम संलग्न विवरण (स्टेटमेंट) में दिए गए हैं।
कार्यबल में महिलाओं की भागीदारी
- वर्ष 2019-20 के लिए उपलब्ध नवीनतम PLFS रिपोर्ट के अनुसार, पुरुष और महिला दोनों के लिए 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के लिए सामान्य स्थिति के आधार पर अनुमानित श्रमिक जनसंख्या अनुपात (डब्ल्यूपीआर) क्रमशः 73.0% और 28.7% था।
- समान पारिश्रमिक अधिनियम, 1976 को अब मजदूरी संहिता, 2019 में शामिल किया गया है। यह प्रावधान करता है कि किसी कर्मचारी द्वारा किया गया समान कार्य या समान प्रकृति का कार्य के लिए एक ही नियोक्ता द्वारा मजदूरी से संबंधित मामलों में लिंग के आधार पर किसी प्रतिष्ठान या उसकी किसी इकाई में कर्मचारियों के बीच कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। ।
GS TIMES UPSC PRELIMS & MAINS CURRENT AFFAIRS BASED BASICS DAILY ONLINE TEST CLICK HERE
CLICK HERE DAILY CURRENT AFFAIRS QUIZ FOR STATE CIVIL SERVICES