डॉ शेफाली जुनेजा-ICAO एयर ट्रांसपोर्ट कमिटी की अध्यक्ष
डॉ शेफाली जुनेजा को संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी, अंतर्राष्ट्रीय नागरिक विमानन संगठन (ICAO) की वायु परिवहन समिति/ एयर ट्रांसपोर्ट कमिटी (ATC) का अध्यक्ष नामित किया गया है। इस पद पर नियुक्त होने वाली वह प्रथम भारतीय हैं।
- भारतीय राजस्व सेवा (आयकर संवर्ग) के 1992 बैच की अधिकारी जुनेजा ने ICA में शामिल होने से पहले नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) में संयुक्त सचिव के रूप में कार्य किया है।
- एयर ट्रांसपोर्ट कमिटी (ATC) शिकागो कन्वेंशन (Chicago Convention) में निर्दिष्ट वायु परिवहन मामलों पर परिषद का सलाहकार निकाय है।
शिकागो कन्वेंशन (Chicago Convention)
- अंतर्राष्ट्रीय नागरिक विमानन पर कन्वेंशन (जिसे शिकागो कन्वेंशन भी कहा जाता है) पर 7 दिसंबर 1944 को 52 देशों द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे। इस कन्वेंशन से अंतर्राष्ट्रीय नागरिक विमानन संगठन (PICAO) की स्थापना की गई थी।
- ICAO 4 अप्रैल 1947 को अस्तित्व में आया। उसी वर्ष अक्टूबर में, ICAO संयुक्त राष्ट्र संघ के अंग आर्थिक और सामाजिक परिषद (ECOSOC) की एक विशेष एजेंसी बन गई।
अंतर्राष्ट्रीय नागरिक विमानन संगठन (ICAO)
- ICAO को 193 राष्ट्रीय सरकारों द्वारा शिकागो कन्वेंशन (1944) के हस्ताक्षरकर्ता देशों के रूप में वायु परिवहन में उनकी कूटनीति और सहयोग का समर्थन करने के लिए वित्त पोषित और निर्देशित किया गया है।
- वैसे ICAO कोई अंतरराष्ट्रीय विमानन नियामक नहीं है, जैसे इंटरपोल एक अंतरराष्ट्रीय पुलिस बल नहीं है।
- यह किसी देश के वायु क्षेत्र को मनमाने ढंग से बंद या प्रतिबंधित नहीं कर सकते, मार्गों को बंद नहीं कर सकते, या खराब सुरक्षा प्रदर्शन या ग्राहक सेवा के लिए हवाई अड्डों या एयरलाइनों की निंदा नहीं कर सकते।