भारतीय शहरी आवास सम्मेलन (IUHC) 2022: PMAY-U के विजेताओं की घोषणा
गुजरात के राजकोट, में 3 दिवसीय एक्सपो-सह-सम्मेलन, भारतीय शहरी आवास सम्मेलन (Indian Urban Housing Conclave: IUHC) 2022 संपन्न हुआ।
- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 19 अक्टूबर 2022 को सम्मेलन का उद्घाटन किया था, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (PMAY-U) के अंतर्गत लाइट हाउस प्रोजेक्ट (Light House Project: LHP) राजकोट का भी उद्घाटन किया और लाभार्थियों को घरों की चाबी सौंपी।
- राजकोट उन छह शहरों में शामिल है जहां आधुनिक तकनीक से निर्मित लाइट हाउस प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं। चेन्नई में एक लाइट हाउस प्रोजेक्ट का उद्घाटन भी मई 2022 में प्रधानमंत्री ने किया था।
प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी पुरस्कार 2021 (PMAY-U)
- कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी पुरस्कार 2021 (PMAY-U) के विजेताओं की भी घोषणा की गई और विजेताओं को प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।
- उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु ने इस योजना के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों के रूप में क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।
- क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना (सीएलएसएस) के कार्यान्वयन के लिए गुजरात को सर्वश्रेष्ठ राज्य के रूप में सम्मानित किया गया।
- त्रिपुरा ने पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों की श्रेणी में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य का पुरस्कार जीता।
लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स (LHP)
- केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने एक ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज – इंडिया (GHTC- India) की अवधारणा प्रस्तुत की थी, जिसका उद्देश्य दुनिया भर की नवीन तकनीकों की एक बास्केट की पहचान करना और उसे मुख्यधारा में लाना है जो टिकाऊ और आपदा प्रतिरोधी हो।
- GHTC- India पहल के हिस्से के रूप में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 जनवरी 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से छह राज्यों में छह लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स (Light House Project: LHP) की नींव रखी।
- लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स या LHP मॉडल हाउसिंग प्रोजेक्ट हैं, जिनमें क्षेत्र की भू-जलवायु और खतरनाक परिस्थितियों के लिए उपयुक्त शॉर्टलिस्टेड वैकल्पिक तकनीक के साथ घर बनाए जाते हैं।
- ये परियोजनाएं स्थायी रूप से गति, मितव्ययिता और निर्माण की बेहतर गुणवत्ता के साथ रहने के लिए तैयार घरों का प्रदर्शन और वितरण करेंगी। LHP का मतलब एक मॉडल हाउसिंग प्रोजेक्ट है जिसमें क्षेत्र की भू-जलवायु और खतरे की स्थिति के लिए उपयुक्त शॉर्टलिस्टेड वैकल्पिक तकनीक के साथ बनाए गए लगभग 1,000 घर होंगे।
- ऐसी परियोजनाओं को स्वीकृति के 12 महीने के भीतर पूरा करना होता है।
- LHP के तहत निर्मित मकानों का न्यूनतम आकार प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार होगा। छह राज्यों में छह अलग-अलग स्थानों पर लाइट हाउस परियोजनाओं LHP) किर्यान्वयन किया जा रहा है।
- LHP का निर्माण इंदौर (मध्य प्रदेश), राजकोट (गुजरात), चेन्नई (तमिलनाडु), रांची (झारखंड), अगरतला (त्रिपुरा) और लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में किया जा रहा है।