अमन शेरावत अंडर-23 कुश्ती चैंपियनशिप में चैंपियन बनने वाले पहले भारतीय बने
अमन शेरावत (Aman Sherawat ) ने स्पेन के पोंटेवेदरा (Pontevedra) में विश्व अंडर -23 चैंपियनशिप में चैंपियन बनने वाले पहले भारतीय पहलवान बन गए।
दो बार के विश्व अंडर -17 कांस्य पदक विजेता और वर्तमान एशियाई अंडर -23 चैंपियन, शेरावत ने फाइनल में तुर्की के अहमत डूमन को 12-4 से हराकर पुरुषों का 57 किग्रा फ्रीस्टाइल विश्व खिताब जीता।
शेरावत हरियाणा के झज्जर जिले के भिरोद गांव के रहने वाले हैं।
शेरावत विश्व प्रतियोगिता में भाग लेने वाले एकमात्र भारतीय पुरुष पहलवान थे क्योंकि चैंपियनशिप के लिए चुने गए अन्य लोग वीजा मुद्दों के कारण स्पेन नहीं पहुंच सके थे।