पंड्रेथन मंदिर (Pandrethan temple)-
पंड्रेथन मंदिर (Pandrethan temple) श्रीनगर के बादामीबाग में स्थित 8वीं शताब्दी का एक विरासत स्थल है।
- इसे भारतीय सेना के चिनार कोर द्वारा संरक्षित और कायाकल्प किया गया है।
- इस यूनिट को राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण (एनएमए) द्वारा मान्यता दी गई है, जो संस्कृति मंत्रालय के तहत एक संस्थान है।
- मंदिर स्थल में खुदाई से कई मूर्तियाँ प्राप्त हुई हैं जो दूसरी शताब्दी की हैं। इनमें दो बड़े अखंड शैल शिव लिंगम, सात गांधार-शैली की मूर्तियां और एक अखंड मूर्ति के पैरों की एक विशाल चट्टान की नक्काशी है।
- वर्ष 1913 में ब्रिटिश काल के एएसआई द्वारा शिव मंदिर के पास की साइट की खुदाई की गई थी, जिसमें कई बौद्ध मूर्तियां और 8 वीं शताब्दी के चैत्य के अवशेष मिले थे।