डेफएक्सपो-22: मिशन डेफस्पेस का शुभारंभ, HTT-40 स्वदेशी ट्रेनर विमान का अनावरण

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 19 अक्टूबर को गुजरात के गांधीनगर में महात्मा मंदिर सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र में डेफएक्सपो22 (DefExpo22) का उद्घाटन किया।

  • इंडिया पवेलियन में, प्रधानमंत्री ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा डिजाइन किए गए स्वदेशी ट्रेनर विमान-HTT-40 का अनावरण किया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने मिशन डेफस्पेस (Mission DefSpace) का भी शुभारंभ किया और गुजरात में डीसा एयरफील्ड की आधारशिला रखी।
  • प्रधानमंत्री ने डेफएक्सपो 2022 के दौरान 101 वस्तुओं की चौथी सकारात्मक स्वदेशीकरण सूची (Fourth Positive Indigenisation List) की घोषणा की।
  • DefExpo22 एक्सपो की थीम है-‘पाथ टू प्राइड।‘ यह एक्सपो, अब तक आयोजित भारतीय रक्षा एक्सपो में अब तक की सबसे बड़ी भागीदारी का साक्षी है।

HTT-40

  • यह ट्रेनर विमान अत्याधुनिक समकालीन प्रणालियों से लैस है और इसे पायलट-अनुकूल सुविधाओं के साथ डिजाइन किया गया है।
  • कुल 60 प्रतिशत से अधिक इन-हाउस पुर्जों और निजी उद्योग के सहयोग से निर्मित यह विमान ‘आत्मनिर्भर भारत’के विजन का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।
  • HTT-40 का उपयोग बुनियादी उड़ान प्रशिक्षण, एरोबेटिक्स, इंस्ट्रूमेंट फ्लाइंग और क्लोज फॉर्मेशन उड़ानों के लिए किया जाएगा। जबकि,इसकी द्वितीयक भूमिकाओं में संरक्षा और रात की उड़ान शामिल होंगी। सावधानीपूर्वक परीक्षण किए गए टर्बो-प्रोप इंजन पर आधारित, यह विमान नवीनतम एवियोनिक्स, एक वातानुकूलित केबिन और इजेक्शन सीटों से लैस है।

“मिशन डिफेंस स्पेस”

  • “मिशन डिफेंस स्पेस” न केवल नवाचार को प्रोत्साहित करेगा और रक्षा बलों को मजबूत करेगा बल्कि नए और अभिनव समाधान भी प्रदान करेगा।
  • अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी भारत की उदार अंतरिक्ष कूटनीति की नई परिभाषाओं को आकार दे रही है, नई संभावनाओं को बढ़ा रही है। 
  • प्रधानमंत्री ने बताया कि 60 से अधिक विकासशील देश हैं जिनके साथ भारत अपना अंतरिक्ष विज्ञान साझा कर रहा है।
  • “दक्षिण एशिया उपग्रह इसका एक प्रभावी उदाहरण है। अगले साल तक, दस आसियान देशों को भी भारत के उपग्रह डेटा तक रीयल-टाइम पहुंच मिल जाएगी। यहां तक कि यूरोप और अमेरिका जैसे विकसित देश भी हमारे सैटेलाइट डेटा का इस्तेमाल कर रहे हैं।
error: Content is protected !!