सऊदी अरब में एक दिन में रिकॉर्ड 81 लोगों को फांसी

सऊदी अरब ने 12 मार्च को आतंकवाद से संबंधित अपराधों के लिए एक दिन में रिकॉर्ड 81 लोगों को फांसी पर चढ़ा दिया, जो पिछले साल फांसी पर चढ़ाये गए कुल लोगों की संख्या से अधिक है।

  • इस सामूहिक फांसी की मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने कड़ी आलोचना की है।
  • सऊदी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, जिन लोगों को फांसी पर चढ़ाया गया उनमें इस्लामिक स्टेट, अल-कायदा, यमन के हूती विद्रोही या “अन्य आतंकवादी संगठनों” से जुड़े अपराधी शामिल हैं।
  • फांसी पर चढ़ाये गए 81 लोगों में से 73 सऊदी नागरिक थे, सात यमनी थे और एक सीरियाई नागरिक था।
  • वर्ष 2021 में सऊदी अरब में 67 और 2020 में 27 लोगों को फांसी पर चढ़ा दिया गया था परन्तु एक दिन में 81 लोगों को फांसी हैरान करने वाली घटना है ।
  • दुनिया भर के लगभग 50 देशों में मौत की सजा अभी भी बरकरार है।
  • एमनेस्टी इंटरनेशनल के अनुसार, वर्ष 2020 में पूरे विश्व में कुल 483 लोगों को फांसी दी गयी जिनमें 88 प्रतिशत फांसी केवल चार देशों में दी गयी. ये हैं: ईरान (246), मिस्र (107), इराक (45) और सऊदी अरब (27)।
  • सऊदी अरब के मानवाधिकार रिकॉर्ड 2018 में सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के बाद से मानवाधिकार समूहों और पश्चिमी मित्र देशों की जांच के दायरे में हैं।
  • सऊदी अरब को राजनीतिक और धार्मिक अभिव्यक्ति पर अपने प्रतिबंधात्मक कानूनों और मृत्युदंड के कार्यान्वयन की कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा है।
  • सऊदी अरब मानवाधिकारों के हनन के आरोपों से इनकार करता है और कहता है कि वह अपने कानूनों के अनुसार अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करता है।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!